पुलिस ने मौके से ट्रेक्टर-ट्राली सहित कुल 8 लाख 3 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
कोतमा पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि केवई नदी खमरौध घाट से कुछ लोग नीले रंग के स्वराज ट्रैक्टर में चोरी की रेत लोड कर ग्राम चाका की तरफ ले जा रहे हैं।
.
पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई की। ग्राम चाका तालाब के पास से एक बिना नंबर का नीले-सफेद रंग का स्वराज ट्रैक्टर पकड़ा गया। ट्रैक्टर की ट्राली में 3 घन मीटर रेत लोड थी।
पुलिस ने मौके से कुल 8 लाख 3 हजार रुपए का माल जब्त किया है। ट्रैक्टर चालक पुरुषोत्तम सिंह (25 वर्ष) और ट्रैक्टर मालिक संतोष जायसवाल, दोनों ग्राम चाका के निवासी हैं। दोनों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस और खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/24 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।