बिजुरी पुलिस ने सूदखोर के आरोपी परवेज अंसारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। परवेज अंसारी ने कॉलरी कर्मचारी को 25 हजार रुपए उधार दिया था। जिसके बदले उसने उस व्यक्ति से 28 लाख रुपए की राशि हड़प ली थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने बिजुरी थाने में किए था
.
ये था पूरा मामला
बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताए कि 17 अक्टूबर को फरियादी लखन केवट पिता लक्ष्मण केवट (61) निवासी जमुनिहा ने सूदखोरी की शिकायत दर्ज कराए था। उसने बताए था कि वह कॉलरी का रिटायर कर्मचारी है। 02- 03 साल पहले अचानक पैसे की आवश्यकता पड़ने पर उसने परवेज अख्तर अंसारी निवासी मनेन्द्रगढ से ब्याज मे 25 हजार उधार लिए था। जिसने फरियादी का पासबुक, चेक बुक,आधार कार्ड, एटीएम और मोबाइल धोखा देकर अपने कब्जे मे रख लिया था।
फरियादी अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए भी सूदखोर पर आश्रित हो गए। जून 2024 मे रिटायरमेंट के बाद उसके खाते में रिटायरमेंट के करीब 30 लाख आए थे। जिसमें से 28 लाख 48 हजार आरोपी परवेज अख्तर अंसारी ने ब्याज के रुप में हड़प लिया था।
विरोध करने पर उसे चेक बाउंस और बलात्कार जैसे केश मे फंसाने और पूरे परिवार को जान से खत्म कर देने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बिजुरी पुलिस ने आज आरोपी परवेज अख्तर अंसारी पिता स्वर्गीय मोहम्मद हदीश अंसारी निवासी मोहार पारा मनेन्द्रगढ को गिरफ्तार कर लिए है। आरोपी के कब्जे से फरियादी लखन केवट की पासबुक,चेक बुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम, मोबाइल और फरियादी के हस्ताक्षर किए हुए खाली चेक बरामद हुए हैं।