हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल लाया गया है।
अनूपपुर में सोमवार दोपहर राजेंद्र ग्राम से औढेरा गांव जा रहा एक ऑटो किरर घाट में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार आठ यात्रियों में से पांच लोग घायल हो गए।
.
घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। घायलों में चंद्रबत्ती (45), सीताबाई (50), मनीराम (40), सुंदर सिंह (45) और ऑटो चालक मुन्नालाल (43) शामिल हैं। सभी घायल औढेरा गांव के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, औढेरा गांव के एक परिवार के सदस्य हर्षवाह गांव में बरहो कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान उनकी ऑटो (नंबर MP 18 R 2580) किरर घाट में उतरते समय अनियंत्रित हो गई। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
देखिए हादसे में घायल हुए लोगों के फोटो…


