जितेश शर्मा
आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के मुकाबले 27 मई को खत्म हो गए जिसमें अब 29 मई से प्लेऑफ मैचों की शुरुआत होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से मात देने के साथ क्वालीफायर-1 के लिए अपनी जगह को पक्का किया जहां उनका मुकाबला पंजाब किंग्स की टीम से होगा। आरसीबी की टीम को लखनऊ के हुए मैच में जीत दिलाने में जितेश शर्मा ने अहम भूमिका अदा की जिनके बल्ले से 33 गेंदों में 85 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं जितेश को उनकी इस शानदार इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया जिसके बाद उनके दिए बयान ने जरूर सभी को चौंका दिया।
मुझे खुद विश्वास नहीं कि मैंने ऐसी पारी खेली
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच के बाद जब जितेश शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया तो उन्होंने दिए अपने बयान में कहा कि मैं खुद विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने ऐसी पारी खेली है। मैं बस अभी इसी पल में रहने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि मैं अभी अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। बल्लेबाजी के दौरान मेरी कोशिश टिके रहने की थी। विराट सर के आउट होने के बाद मैं मैच को आखिरी तक लेकर जाने का प्रयास कर रहा था, जिसमें मैं सफल भी हुआ। इस दौरान मुझपर दबाव भी था जिसका मैं आनंद ले रहा था। दिनेश कार्तिक सर ने मुझे कहा था कि अगर मैं मैच को आखिर तक लेकर जाऊंगा तो मेरे में टीम को जीत दिलाने की क्षमता है और मैं ऐसा करके काफी खुश भी हूं।
जितेश शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
अपनी 85 रनों की नाबाद पारी के साथ जितेश शर्मा ने एमएस धोनी का 7 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। जितेश अब आईपीएल इतिहास में नंबर-6 या फिर उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सफल रन चेज में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले धोनी के नाम पर ये रिकॉर्ड था जिन्होंने साल 2018 के सीजन में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 34 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
ये भी पढ़ें
मिचेल मार्श ने रचा इतिहास, केएल राहुल का रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त, बने चौथे कंगारू बल्लेबाज
कोहली ने रच दिया विराट इतिहास, इस मामले में केएल राहुल को छोड़ा पीछे
Latest Cricket News