मोहनिया की विधायक संगीता कुमारी।
पटना में राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे एक विवादित पोस्टर ने एकबार फिर से राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कछुए पर और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को घोड़े पर सवार दिखाया गया है।
.
इस पोस्टर पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मोहनिया की विधायक और भाजपा प्रवक्ता संगीता कुमारी ने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 17 महीनों में जो भी विकास कार्य हुए, वे नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए हैं। तेजस्वी यादव ने इस दौरान केवल अपना विकास किया है।
लालू राज को याद कर जनता की रूह कांप जाती है
लालू यादव के शासनकाल का जिक्र करते हुए संगीता कुमारी ने कहा कि उस समय को याद करते ही बिहार की जनता की रूह कांप जाती है। उन्होंने दावा किया कि 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार का विकास संभव है।
विधायक ने यह भी कहा कि नौकरियां नीतीश कुमार ने दी हैं और इसका श्रेय लेना तेजस्वी का ‘मुंह मियां मिट्ठू’ बनना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता लालू के ‘जंगल राज’ को दोबारा नहीं चाहती और वह पूरी तरह से एनडीए के साथ है।