धनबाद | 29 अप्रैल 2025धनबाद समाहरणालय में आज आयोजित जनता दरबार में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनता द्वारा प्रस्तुत आवेदनों को ध्यानपूर्वक लेते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में जमीन पर पुनर्वास, अवैध कब्जा, ऑनलाइन रसीद की समस्या, दाखिल-खारिज, जमीन हड़पने, मारपीट, अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कराने, सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने, जल संकट, आर्म्स लाइसेंस जारी करने, सैनिक की विधवा को भूमि आवंटन, विद्यालयों में पेयजल एवं फर्नीचर की कमी जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।
अपर समाहर्ता ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन आपकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और हर मामले का निष्पादन विधिसम्मत तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
