हरदा जिले से बीते एक साल में गुम हुए नाबालिग बालक-बालिकाओं को ढूंढ निकालने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
.
एसपी अभिनय चौकसे ने बताया कि जिले से अपह्रत और गुम नाबालिग की तलाश को लेकर एक विशेष अभियान शुरू किया गया था। जिसमे मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात से 4 नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है।
11 महीने में 189 अपह्रत में 167 को ढूंढा गया
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2023 से 47 अपह्रत और बीते ग्यारह महीनों में 142 बालक बालिकाएं गुम हुए थे। जिनकी तलाश को लेकर शुरू किए विशेष अभियान में 189 में से 167 को खोज निकाला गया है। साल 2024 में अपह्रत 142 बालक-बालिकाओं में से 133 को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया हैं। एसपी ने कहा कि हमारी टीम के समर्पित और सशक्त कार्यवाही के चलते 90 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी कर ली गई है। शेष की तलाश को लेकर हमारा अभियान जारी है।