Thursday, May 29, 2025
Thursday, May 29, 2025
Homeराशिफलअपार सुख समृद्धि और धन के लिए आजमाएं लाल किताब के ये...

अपार सुख समृद्धि और धन के लिए आजमाएं लाल किताब के ये टोटके, फिर देखें चमत्कार


Last Updated:

Lal Kitab Ke Totke: धन प्राप्ति और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए लाल किताब में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिन्हें श्रद्धा और नियमितता से किया जाए तो लाभ की संभावना होती है. लाल किताब के ये उपाय आसान हैं ले…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • लाल किताब के टोटके आर्थिक समस्याओं से मुक्ति दिलाते हैं.
  • हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
  • शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल अर्पित करें.

परिवार की सामान्य जरूरतों को पूरा करने के लिए भी आजकल हर इंसान भागदौड़ किए जा रहा है लेकिन 10 में से कोई 2 ही ऐसी व्यक्ति होते हैं, जिनको मेहनत का पूरा फल मिलता है. बाकि 8 केवल उम्मीद की नजरों से देखते हैं कि एक दिन उनका भी दिन आएगा और मेहनत करते रहते हैं. लाल किताब में अपार सुख समृद्धि और धन के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. दरअसल लाल किताब (Lal Kitab) भारतीय ज्योतिष का एक रहस्यमयी और प्रभावशाली ग्रंथ माना जाता है, जिसमें सरल लेकिन शक्तिशाली उपाय (टोटके) बताए गए हैं. इन उपायों के आजमाने से हर आर्थिक सुख की प्राप्ति होती है और भाग्य का भी पूरा साथ मिलता है.

इस उपाय से हर कार्य होंगे सिद्ध
लाल किताब के अनुसार, हर दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमानजी के दर्शन करने और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. साथ ही पीपल को जल चढ़ाना चाहिए. वहीं अगर हर दिन जाना संभव नहीं है तो आप मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर अवश्य जाएं. साथ ही मंदिर के पुजारी को कुछ ना कुछ अवश्य दें.

इस उपाय से भाग्य का होगा उदय
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, गुरुवार, प्रदोष व्रत, एकादशी और प्रदोष तिथि का व्रत अवश्य करें. साथ ही हर दिन केसर या हल्दी का तिलक अवश्य लगाएं. अगर संभव हो तो एक शुद्ध चांदी का सिक्का अपने पर्स या तिजोरी में रखें. ऐसा करने से भाग्य का उदय होगा और धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे.

इस उपाय से अशुभ प्रभाव में आएगी कमी
हर शनिवार को शनि मंदिर में जाकर एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें, फिर कटोरी समेत तेल को शनिदेव पर अर्पित कर दें. साथ ही जल में काले तिल मिलाकर किसी बहते पानी (नदी या नाली) में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से अटके हुए सभी कार्य पूरे होंगे और शनि दोष के अशुभ प्रभाव में कमी आएगी.

इस उपाय से अचानक बनेंगे धन प्राप्कि के योग
घर में जितने सदस्य हों, उतने पानीदार नारियल लेकर आएं और हर सदस्य के उपर नारियल को सिर से लेकर पैर तक 21 बार वार लें. इसके बाद नारियल को अग्नि में जला दें. इसी तरह 21 बार वार कर बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. साथ ही हर रोज तांबे के लोटे में जल भकर सिरहाने रखकर सोएं और फिर सुबह उठकर जल को कीकर के वृक्ष में डाल दें. ऐसा करने से दरिद्रता दूर होगी और अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे.

इस उपाय से घर में होगा मां लक्ष्मी का वास
मंगलवार या शनिवार को गुड़ लगी रोटी काले कुत्ते को खिलाएं. इससे राहु और शनि शांत होते हैं और धन संबंधी रुकावटें भी दूर होती हैं. साथ ही लाल किताब के अनुसार, रसोई में तांबे का बर्तन रखने से लक्ष्मी का वास होता है और कर्ज से राहत मिलती है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

homeastro

अपार सुख समृद्धि और धन के लिए आजमाएं लाल किताब के ये टोटके, फिर देखें चमत्कार



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular