Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeस्पोर्ट्सअफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने अचानक से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में...

अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने अचानक से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में किया था कमाल – India TV Hindi


Image Source : GETTY
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जद्रान ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। शापूर, जिन्होंने 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी, ने 44 वनडे और 36 टी20 मैचों में कुल 80 विकेट लिए हैं। उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच 2020 में था, जिसके बाद से उन्होंने सक्रिय क्रिकेट से दूरी बना ली थी। 2009 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद से शापूर ने देश के लिए कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की और क्रिकेट को एक नई दिशा दी। शापूर एक आक्रामक गेंदबाज के रूप में पहचाने जाते थे और अपनी तेज गेंदबाजी और लंबे कद के कारण वे और भी खतरनाक थे। वे शोएब अख्तर को अपना आदर्श मानते थे। शापूर ने अपनी गेंदबाजी से कई महत्वपूर्ण मौकों पर मैचों का रुख बदला। 

साल 2015 के वर्ल्ड कप में किया कमाल

अफगानिस्तान क्रिकेट को वर्ल्ड लेवल पर एक मुकाम दिलाने में शापूर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली था, जहां उन्होंने 26.50 की औसत से 10 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने बड़े नामों जैसे स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, तिलकरत्ने दिलशान और महमूदुल्लाह जैसे बल्लेबाजों को आउट किया। इस प्रदर्शन के बाद शापूर को एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज के रूप में पहचान मिली। 

शापूर की सबसे बड़ी उपलब्धि 2015 में डुनेडिन में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में सामने आई, जब उन्होंने अफगानिस्तान की पहली बड़ी टूर्नामेंट जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उस मैच में उन्होंने 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए और बाद में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 12 रन बनाए, जिससे अफगानिस्तान ने तीन गेंद शेष रहते एक विकेट से जीत हासिल की। यह अफगानिस्तान क्रिकेट के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण था, और शापूर का प्रदर्शन हमेशा याद रखा जाएगा।

क्या बोले शापूर?

अपने संन्यास के निर्णय पर शापूर ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन निर्णय था। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “मेरी यात्रा अफ़गान क्रिकेट के सबसे चुनौतीपूर्ण समय में शुरू हुई। मैंने कठिनाइयों का सामना किया, सीमित संसाधनों में खेला और कई बाधाओं को पार किया, लेकिन मैंने कभी विश्वास नहीं खोया। क्रिकेट प्रशंसकों, मेरे साथियों, कोचों और विशेष रूप से मेरे परिवार के समर्थन ने मुझे हर कठिनाई से उबरने में मदद की।”

यह भी पढ़ें

कौन हैं हिमांशु सांगवान? जिन्होंने दिल्ली के मैदान पर विराट कोहली को किया चारों खाने चित

विराट कोहली को लेकर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, स्टेडियम में आए फैंस को लेकर कही ये बात

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular