साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह इस टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान की टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और यही वजह है कि, उनकी टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। अफ्रीकी टीम की बात करें तो वनडे फॉर्मेट में उनका हालिया रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान का रिकॉर्ड
अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच बीच इस फॉर्मेट में कुल पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन में अफ्रीकी टीम को जीत मिली है वहीं दो में अफगनिस्तान ने बाजी मारी है। वहीं पिछले तीन मैचों में से दो में अफगानिस्तान ने बाजी मारी है। इन दोनों टीमों के बीच पिछली वनडे सीरीज साल 2024 में शारजाह में खेली गई थी। उस सीरीज को अफगानिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था। ऐसे में हालिया मुक़ाबलों में अफगानिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है और इन आंकड़ों देखने के बाद अफ्रीकी टीम भी अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।
अफगानिस्तान का हालिया रिकॉर्ड
अफगानिस्तान की टीम इन दिनों वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने पिछले चार द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज की है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। उससे पहले उन्होंने बांग्लादेश (2-1), साउथ अफ्रीका (2-1) और आयरलैंड (2-0) को मात दी थी।
दक्षिण अफ्रीका का हालिया रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो उन्होंने वनडे फॉर्मेट में उनका हालिया रिकॉर्ड और भी खराब रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज खेली थी। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका को पहले न्यूजीलैंड ने हराया था, वहीं उसके बाद पाकिस्तान के हाथों भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। उससे पहले अफ्रीकी टीम ने अपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जहां उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था।
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय
पाकिस्तानी टीम को मिली ऐसी हार, केन्या के साथ बन गई इस शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा
Latest Cricket News