.
जामताड़ा उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने शनिवार को फतेहपुर प्रखंड के चापुड़िया पंचायत में अबुआ आवास योजना का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन घरों की गुणवत्ता देखी। कहा, निर्माण कार्य तेजी से पूरा कर लाभुकों को जल्द गृह प्रवेश कराया जाए। निरीक्षण के दौरान चापुड़िया पंचायत के धावा गांव में लाभुक परवाणु बीबी और मँझलाडीह गांव में चमेली देवी को उनके नए घर में गृह प्रवेश कराया गया। दोनों लाभुकों के चेहरे पर खुशी दिखी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार दास, झामुमो जिला सचिव परेश यादव, पंचायत सचिव तपन कुमार मंडल, रोजगार सेवक विजय शर्मा, समाजसेवी अजीत यादव, पिंटू यादव सहित कई लोग मौजूद थे।