अबोहर के एक रेलवे कर्मचारी की आज बठिंडा में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। शव को बठिंडा से अबोहर लाकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। परिवार वालों के अनुसार रेलवे कर्मचारी की गत दिवस अधिक शराब के सेवन के बाद तबीयत खराब हुई थी। मृतक दो बच्चों का पिता
.
38 वर्षीय मृतक धर्मपाल पुत्र प्यारेलाल के परिजनों के अनुसार, धर्मपाल अधिक शराब पीने का आदी था। दो दिन पहले उसने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड गई। उन्होने उसे अस्पताल भर्ती करवाया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिस पर परिजन धर्मपाल को बठिंडा ले गए, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई।
बठिंडा के डाक्टरों ने धर्मपाल की मौत को संदिग्ध मानते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अबोहर अस्पताल भेज दिया। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।