Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeपंजाबअबोहर में ऑनलाइन गेमिंग से बर्बाद हुआ परिवार: बच्चे ने मां...

अबोहर में ऑनलाइन गेमिंग से बर्बाद हुआ परिवार: बच्चे ने मां के खाते से गंवाए 10 लाख, डर से हुआ फरार – Abohar News



अबोहर से लापता हुए हरमन का फोटो और जांच करती पुलिस।

पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक 15 वर्षीय किशोर ने अपनी मां के बैंक खाते से 10 लाख रुपए गंवा दिए। गिदड़ांवाली गांव का रहने वाला हरमन, जो दसवीं कक्षा का छात्र है, अपनी मां के साथ बैंक गया और वहां से लघुशंका

.

बैंक से मां पहुंची थाने

घटना का खुलासा तब हुआ, जब चिंतित मां ने खुईयां सरवर थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि मां के बैंक खाते से पूरे 10 लाख रुपए गायब हैं। डीएसपी और थाना प्रभारी रणजीत सिंह के अनुसार जांच की जा रही है कि किशोर ने यह राशि ऑनलाइन गेमिंग में खर्च की है या शेयर मार्केट में निवेश की है।

किशोर की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस का मानना है कि यह अपहरण का मामला नहीं है। किशोर पैसे गंवाने के बाद डर के मारे खुद ही फरार हुआ है। घटना आधुनिक समय में माता-पिता के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और उन्हें वित्तीय जानकारी तक पहुंच न दें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular