अबोहर के गांव आजमवाला में बीती रात खेत में पानी की बारी लगा रहे एक खेत मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक चार बच्चों का पिता था। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
.
जानकारी के अनुसार, करीब 45 साल का सतीश कुमार देर रात गांव के ही हरनेक सिंह के खेत में पानी की बारी लगा रहा था कि वहां पर पड़ी बिजली की तार में करंट आने से उसकी चपेट में आ गया। जिससे वह वहीं पर मुर्छित होकर गिर पड़ा। जब आसपास के किसानो ने उसे संभाला और अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।
इधर, थाना खुईखेड़ां पुलिस ने मृतक के भाई आदराम के बयानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक की 3 लड़की व एक लड़का है जिनके सिर से बाप का साया उठ गया। घटना के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।