अबोहर में पकड़ा गया गेहूं से भरा ट्रक
मार्केट कमेटी की फीस चोरी कर जलालाबाद से बीकानेर गेहूं भरकर जा रहे ट्रक को आज अबोहर- श्रीगंगानगर रोड पर स्थित गांव कलरखेडा के निकट किसानों व मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने पकड़ लिया। जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि यह ट्रक मार्केट कमेटी क
.
मौके पर मौजूद किसान प्रगट सिह व सुखजिंदर सिंह राजन ने मार्केट कमेटी अधिकारियों से मांग की है कि इन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
किसान नेता सुखजिंदर सिह राजन ने कहा कि आज जो ट्रक पकड़ा गया है उसमें करीब 600 क्विटंल गेहूं था और ट्रक चालक का कहना है कि उसे तो 12 हजार रुपए किराया मिलना था, उसके पास किसी प्रकार की कोई पंजाब सरकार की बिल्टी भी नहीं थी। सुखजिंदर राजन ने कहा कि यह सब घपला विभागीय अधिकारियों की आपसी मिलीभगत से हो रहा है। कभी मार्केफेड के गोदामों से रात को गेहूं चुराई जाती है तो कभी मार्केट कमेटी की फीस भरे बिना ही गेहूं ले जाया जा रहा है। विभाग को केवल इन पर जुर्माना नहीं लगाना चाहिए, बल्कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
किसानों द्वारा पकड़ा गया गेहूं से भरा ट्रक
मार्केट कमेटी के सचिव बलजिंदर सिंह ने बताया कि ट्रक को रोककर जो मार्केट फीस चोरी की गई थी, उसे वसूल कर ट्रक को छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जब से गेहूं का सीजन शुरू हुआ था, तब से ही उनके द्वारा नाकेबंदी कर जांच अभियान चलाया गया। जो भी बिना पर्ची पकड़ा गया, उस वाहन से मौके पर ही फीस भरवाई गई।