अबोहर के गांव ढाबां कोकरियां में बीती रात जमीन विवाद के चलते दो गुट आपस में भिड़ गए। तेजधार हथियारों से हमला कर खूनी संघर्ष को अंजाम दिया। जिसमें पूर्व पटवारी, उसके बेटे व भतीजे सहित कुल चार लोग जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
.
अस्पताल में भर्ती पूर्व पटवारी बलविंदर सिंह ने बताया कि उसकी 10 मरले जमीन है। कल रात वह अपनी जमीन में गेहूं की बिजाई कर रहे थे तो पड़ोसी खेत मालिक और उनके नजदीकी रिश्तेदार अपने दर्जनभर साथियों सहित तेजधार हथियार लेकर आए और उन पर हमला बोल दिया। उक्त लोगों ने पीट पीटकर उसका पैर तोड़ दिया, जबकि उसके बेटे कुलदीप और भतीजे बाबू पुत्र जोगिंदर को भी काफी चोंटें लगी है, जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया।
अस्पताल में भर्ती युवक
जमीन नहीं पानी को लेकर हुआ विवाद
इधर, इसी मामले में घायल दूसरे पक्ष के मनप्रीत पुत्र अंग्रेज ने बताया कि उनका जमीनी विवाद नहीं बल्कि पानी की बारी को लेकर झगड़ा हुआ है। कल रात वह अपने खेत में दिए जा रहे पानी को बंद करने के लिए गया तो उक्त पहले पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर उसकी कूहनी तोड़ दी और उसकी एक अंगूली भी कट गई।

अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति
इधर, अस्पताल के डाक्टरों द्वारा घायलों का इलाज कर उन्हें एक्स-रे के लिए परामर्श दिया गया है और थाना सदर पुलिस को इस हमले की सूचना दे दी गई है। सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।