अबोहर नगर निगम दुकान सील करता हुआ।
अबोहर नगर निगम ने बकाया टैक्स वसूली के लिए बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम के अतिरिक्त कमीशनर कृष्णपाल राजपूत के नेतृत्व में टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान बाजार नंबर 10, 11, 12 और बस स्टैंड के पीछे स्थित बड़ी दुकानों
.
इन दुकानों ने कई सालों से निगम का टैक्स नहीं भरा था। टीम के पहुंचते ही 5 बड़ी दुकानों के मालिकों ने तत्काल 7 लाख 85 हजार रुपए के चेक जमा करवा दिए। निगम ने दो दुकानदारों को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्हें अपनी दुकानों के कागजात के साथ निगम में पेश होकर बकाया टैक्स जमा करना होगा। ऐसा न करने पर उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी।
इसी कार्रवाई के तहत फाजिल्का रोड पर दाना मंडी के सामने एक फर्म को सील भी किया गया। अतिरिक्त कमिश्नर कृष्णपाल राजपूत ने कहा कि कुछ दुकानदारों ने पिछले 12 सालों से टैक्स नहीं भरा है। फिलहाल वे नरम रवैया अपना रहे हैं। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वे स्वयं आगे आकर बकाया टैक्स जमा करवाएं। जल्द ही इस मुद्दे पर शहर के व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी।