घटना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस।
फाजिल्का जिले के अबोहर के गांव हरीपुरा में एक दुखद घटना सामने आई है। रात को जागरण सुनने गए 78 वर्षीय बुजुर्ग हेतराम की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है।
.
जागरण सुनने घर से निकले
जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे भाला राम ने बताया कि उनके पिता पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। उन्हें सुनाई और दिखाई भी कम देता था। घटना के समय भाला राम पटियाला में अपने काम पर था। भाला राम रात को गांव में जागरण सुनने की बात कहकर घर से निकले थे। रात करीब डेढ़ बजे भाला राम के मामा के बेटे ने उन्हें पिता की मौत की खबर दी।
पुलिस ने शवगृह में भेजा शव
सूचना मिलते ही परिवार मौके पर पहुंच गया। पंचायत सदस्यों ने जीआरपी को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है।