बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की।
पंजाब के अबोहर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पंप के सेल्स मैनेजर पर कापे से हमला कर 45 हजार रुपए लूट लिए। घटना गांव चननखेड़ा के ऐवरग्रीन पेट्रोल पंप की।
.
घटना के समय सेल्स मैनेजर एक कमरे में हिसाब कर रहा था। दो अन्य कर्मचारी दूसरे कमरे में बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक पहुंचे। एक बदमाश ने कर्मचारियों को एक कमरे में बंधक बना लिया। दूसरे ने सेल्स मैनेजर पर कापे से हमला किया और गल्ले से नकदी लूट ली।
पेट्रोल पंप के मालिक शंकर ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पूरी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सदर पुलिस ने बताया कि फाजिल्का की टीम मलूकपुरा गांव में हुए एक हत्या के मामले में व्यस्त है। फिर भी इस लूट की जांच जल्द शुरू की जाएगी।