फाजिल्का जिले के अबोहर के सुभाष नगर में एक दिव्यांग व्यक्ति पर छत गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार देर रात की है। घायल बलवीर कुमार को उनके बेटे राहुल ने मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
.
खाना खाकर कमरे में सो रहे थे
जानकारी के अनुसार राहुल ने बताया कि उनके पिता पैर से अपाहिज हैं। रात को खाना खाकर वह कमरे में सो रहे थे। जब राहुल कमरे में आया, तो छत से कुछ मलबा गिरा। उसने तुरंत अपनी मां रोशनी को बाहर निकाला। जब वह पिता को बचाने गया, तब तक छत का आधा हिस्सा उन पर गिर चुका था।
अस्पताल में मौजूद घायल व उसका परिवार।
पड़ोसी ने डलवाई थी छत
वहीं जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। बलवीर ने बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोसी ने अपने घर की छत डलवाई थी। इससे उनके कमरे की छत में बड़ी दरार आ गई थी। हादसे में कमरे में रखा बेड, चारपाई और अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।