पंजाब के अबोहर में बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगी कंटीली तारों से टकरा गई। हादसे में दोनों स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल स्टूडेंट को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
.
डंगरखेड़ा गांव के दो स्टूडेंट आशीष और राहुल गांव बजीतपुर कटियांवाली के स्कूल में दसवीं की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे। गांव के पास उनकी बाइक बेकाबू हो गई थी।
राहुल की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं आशीष का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। परिजनों ने बताया कि दोनों छात्र परीक्षा देकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।