फाजिल्का जिले के अबोहर में बाइक चोरी का एक मामला सामने आया है। सरकुलर रोड की गली नंबर 4 में मोहल्ला वासियों ने एक चोर को बाइक चोरी करते हुए पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
.
गली में गई बार चक्कर लगाकर की रेकी
जानकारी के अनुसार बाइक मालिक अश्विनी कुमार ने बताया कि रात को वह अपने कमरे में थे। इस दौरान एक नशेड़ी युवक उनकी बाइक में चाबी लगाकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था। युवक ने पहले गली में कई बार चक्कर लगाकर रेकी की। जब वह बाइक चुराने का प्रयास कर रहा था, तब मालिक ने उसे पकड़ लिया।
युवक से बरामद नशे का सामान।
तस्कर से 700 में खरीदा नशा
पकड़े गए चोर ने बताया कि वह फिरोजपुर जिले के गांव पंजे का रहने वाला है। उसने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है। उसने बताया कि फाजिल्का में एक नशा तस्कर से 700 रुपए का नशा खरीदा था। चोर का कहना था कि वह राजस्थान में दिहाड़ी पर जाने वाला था, लेकिन नशे की पूर्ति के लिए अबोहर में बाइक चोरी का प्रयास किया और पकड़ा गया।