पीड़िता के बयान दर्ज करते हुए डॉक्टर।
फाजिल्का की 17 वर्षीय छात्रा ने अपनी मामी पर अनैतिक धंधे में धकेलने का आरोप लगाया है। पीड़िता को चार नकाबपोश युवक कार में अगवा कर फिरोजपुर ले गए। वहां उसे नशीला इंजेक्शन देकर गैंगरेप किया गया। स्कूल से लौटते समय उसका अपहरण कर लिया गया।
.
जानकारी के अनुसार पीलीबंगा की रहने वाली पीड़िता पिता की मृत्यु के बाद फाजिल्का में अपने मामा-मामी के साथ रह रही थी। वह बारहवीं की ओपन स्टडी कर रही है। चार दिन पहले स्कूल से लौटते समय उसका अपहरण कर लिया गया।आरोपियों ने पीड़िता को फिरोजपुर की एक कोठी में बंधक बनाकर रखा।
पानी पीते समय हुई बेहोश
वह किसी तरह वहां से भागकर अबोहर पहुंची। अबोहर के बाजार नंबर 11 में पानी पीते समय वह बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने नर सेवा नारायण सेवा समिति को सूचना दी। समिति के सदस्यों ने पीड़िता को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मामी के पास वापस नहीं जाना चाहती। सिटी वन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवार के आने के बाद होगा मेडिकल चैकअप
अस्पताल के डॉक्टर धर्मवीर अरोड़ा ने कहा कि लड़की के पास ना तो पूरा एड्रेस है और ना ही उसके परिवार का कोई व्यक्ति उसके साथ है और वह बेसुध हालत में है। उसके परिवार का कोई मैंबर आने पर ही इसका मेडिकल चैकअप करवाया जाएगा।
सिटी वन के प्रभारी मनिंदर सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि उनके पास जैसे ही अस्पताल से पीआई आएगी। वे उसे फाजिल्का पुलिस को भेजेंगें और वहां की पुलिस आकर इस मामले में अगली कार्रवाई करेगी।
पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग
नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया ने बताया कि इस नाबालिग लड़की के साथ कुछ तो गलत हुआ है, जो इस प्रकार से बदहवास हालत में है और उसे नशीले टीके भी लगाए गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से लड़की के साथ हुए दुराचार की गहनता से जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।