आंगनबाड़ी सेंटर का उद्घाटन करते आप पार्टी हलका इंचार्ज व अन्य।
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार गांवों को शहरी सुविधाएं देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। आप हलका इंचार्ज अरुण नारंग ने गांव किल्लियांवाली में नवनिर्मित बस स्टैंड और आंगनबाड़ी सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अबोहर मार्केट कमेटी के चेयरमैन उपकार
.
बच्चों के लिए लाइब्रेरी का निर्माण
बस स्टैंड के निर्माण पर 8 लाख रुपए और आंगनबाड़ी सेंटर पर 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। गांव में पहले से ही स्वागत द्वार और बच्चों के लिए लाइब्रेरी का निर्माण किया जा चुका है। नारंग ने बताया कि किल्लियांवाली के छप्पड़ को थापर मॉडल के तहत विकसित किया जा रहा है। इस पर 38 लाख रुपए की लागत आएगी।
बस स्टैंड का उद्घाटन करते हलका इंचार्ज अरूण नारंग।
जल्द पूरे होंगे अधूरे कार्य
किल्लियांवाली को एक मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पुरानी पंजाबी विरासत को संरक्षित किया जा रहा है। इस वजह से दूर-दराज के गांवों से लोग यहां देखने आते हैं। नारंग ने आश्वासन दिया कि इसी तरह अन्य गांवों में भी अधूरे विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।