Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
Homeपंजाबअबोहर में बाइक चोरी केस में दो काबू: नाकेबंदी के दौरान...

अबोहर में बाइक चोरी केस में दो काबू: नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा, चोरी की गई दो बाइक बरामद – Abohar News



अबोहर पुलिस ने सिविल अस्पताल से बाइक चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चिंतपूर्णी मंदिर के पास रहने वाले साजन और दीपक उर्फ दीपू के रूप में हुई है।

.

थाना नंबर 2 की पुलिस बुधवार रात को नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ साजन और दीपक को पकड़ा। दोनों आरोपी ढाणी विशेषरनाथ की तरफ से चोरी की बाइक पर आ रहे थे।

इसके बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की एक और बाइक बरामद की। एएसआई सुखमंदर सिंह के अनुसार, थाना प्रभारी प्रोमिला सिद्धू के नेतृत्व में सहायक थानेदार विनोद कुमार की टीम को सूचना मिली थी। इसी के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी मुख्य रूप से सिविल अस्पताल से बाइक चोरी करते थे और छोटी-मोटी लूटपाट की वारदातों को भी अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular