आईसीआईसीआई फाइनेंस ने कार्रवाई की।
पंजाब के अबोहर में आईसीआईसीआई फाइनेंस ने एक मकान मालिक का घर सील कर दिया है। मकान मालिक तारा चंद ने बैंक से 18 लाख रुपए का लोन लिया था। वह इसकी किस्त नहीं चुका पा रहे थे।
.
बैंक के अधिकारी गगनदीप कुमार ने बताया कि तारा चंद को कई बार नोटिस भेजा गया। लेकिन उन्होंने लोन की किस्त नहीं चुकाईं। इसके बाद बैंक ने सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
तहसीलदार जगदीश मित्तल के मुताबिक, बीएम (बैंक अधिकारी) ऑर्डर के जरिए मकान को सील किया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। सिटी वन के एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर बैंक अधिकारियों को मकान का कब्जा दिलवा दिया है। मकान ईदगाह बस्ती में स्थित है।