थाना खुईयां सरवर पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ा।
अबोहर पुलिस ने दो महिला तस्करों को भारी मात्रा में पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। थाना खुईयां सरवर पुलिस ने कल शाम यह कार्रवाई की है। सहायक थानेदार भूपेन्द्र सिंह की टीम गांव कलरखेड़ा से पन्नीवाला माहला के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान दो महिलाएं सिर
.
पुलिस ने जब इन महिलाओं को रोककर तलाशी ली तो दोनों थैलों में से 4-4 किलो पोस्त बरामद हुआ। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान मनजीत कौर और कर्मजीत कौर के रूप में हुई है। दोनों शेरपुर टिबा, धर्मकोट मोगा की रहने वाली हैं।
पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 15, 61, 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी कि वे कब से इस अवैध धंधे में शामिल हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि पोस्त कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई किया जाना था।