पुलिस की गिरफ्त में आरोपी विक्रम।
अबोहर में लूटपाट और चोरी करने के मामले में एक साल से फरार चल रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा है। जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। ये कार्रवाई सिटी टू की पुलिस ने की है।
.
जानकारी के अनुसार, बुर्जमुहार कॉलोनी निवासी विक्रम उर्फ विकास अपने दो साथियों गुरजोत उर्फ जोती और चंडीगढ़ मोहल्ला निवासी मनप्रीत उर्फ काकू के साथ मिलकर शहर और आसपास के क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। 2023 में पुलिस ने विक्रम के दोनों साथियों को काबू कर इन तीनों के खिलाफ भांदस की धारा 382, 379, 411, व 34 के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस को पकड़े गए युवकों के पास से कापे, तलवारें व बाइक मिली थी और पुलिस विक्रम की तलाश में जुट गई थी। इधर थाना नंबर 2 की प्रभारी प्रोमिला सिधू ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी विक्रम पिछले काफी समय से फरार था। जिसके अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की आशंका है। इसकी रिमांड हासिल कर कड़ी पूछताछ की जाएगी।