पुलिस की गिरफ्त में आरोपी माहनी।
अबोहर पुलिस ने लूट और मारपीट के एक फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी माहनी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके दो अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
.
थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि 17 मार्च को ढाणी करनैल निवासी बृजलाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। इसमें माहनी, काली और मलकीत सिंह पर बीएनएस की धारा 331(6), 115(2), 351(2), 191(3) और 190 के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी माहनी के खिलाफ अक्टूबर 2024 और फरवरी 2025 में भी विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद है। माहनी की गिरफ्तारी से गांववासियों को राहत मिली है। वह नशे का कारोबार और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। ढाणी करनैल और ढाणी डंडेवाली की पंचायत ने थाने पहुंचकर एसएसपी वरिन्द्र सिंह बराड और थाना प्रभारी मनिंदर सिंह का धन्यवाद किया।