फाजिल्का जिले के अबोहर सिटी वन पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई 8 बाइक बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग और एक वयस्क शामिल हैं। पुलिस ने सभी
.
सरगना के रूप में हुई पहचान
थाना प्रभारी मनिंदर सिंह और एएसआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने बहावलवासी के पास गश्त के दौरान दो नाबालिग को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ में गिरोह के सरगना की पहचान सरदारपुरा के पवन कुमार के रूप में हुई। पवन कुमार पुत्र मदन लाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी मनिंदर सिंह जानकारी देते हुए।
शौक पूरा करने के लिए चोरी
पवन कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने 7 और चोरी की बाइक बरामद की हैं। ये सभी बाइक अबोहर शहर से चोरी की गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। इनका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इससे और खुलासे होने की संभावना है।