वैराइटी स्टोर पर जांच करती पुलिस।
फाजिल्का जिले के अबोहर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे रोड स्थित वैराइटी स्टोर के संचालक को नशा करते हुए गिरफ्तार किया है। सिटी नंबर 2 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौरव बजाज नाम का व्यक्ति रेलवे स्टेशन के पास हेरोइन का सेवन कर रहा
.
सिल्वर पन्नी और लाइटर बरामद
एसआई सुखपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। आरोपी के पास से सिल्वर पन्नी, लाइटर और 5 रुपए का नोट बरामद किया गया। सिटी नंबर 2 की प्रभारी प्रोमिला सिद्धू ने बताया कि आरोपी न सिर्फ खुद नशा करता है, बल्कि वैराइटी स्टोर की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री भी करता है।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। प्रभारी ने कहा कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान एक अन्य कार्रवाई में बहाव वाला पुलिस ने गांव झोरड़ खेड़ा से गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लाइटर पन्नी और 10 रुपए का नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।