अबोहर में होली के दिन धरने पर बैठे परिजन व नारेबाजी करती महिलाएं।
फाजिल्का जिले के अबोहर के सीड फॉर्म में रहने वाला युवक अरमान सिंह पिछले 5 दिनों से लापता हैं। परिजनों को आशंका है कि उनकी हत्या कर दी गई है। मामले की सूचना पर पुलिस ने युवक का गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, परंतु अभी तक युवक का कोई सुराग
.
मलोट चौक पर मौजूद पुलिस।
प्रदर्शनकारियों ने जमकर की नारेबाजी
मामले में नाराज सीड फॉर्म के निवासियों ने परिजनों के साथ मिलकर होली के दिन मलोट चौक पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। धरने के कारण वाहन ड्राइवरों और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। थाना नंबर 1 के प्रभारी ने बताया कि युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस युवक का पता लगाने में जुटी है। जांच के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।