बिजली ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी से गेहूं की फसल में आग लगी।
पंजाब के अबोहर में आज बिजली ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। घटना मलोट गोबिंदगढ़ रोड पर स्थित बाईपास के पास हुई। इस हादसे में करीब 60-70 एकड़ गेहूं की फसल और 150 एकड़ गेहूं की नाड़ जलकर राख हो गई। घटना दोपहर करीब तीन बजे की
.
आग की सूचना मिलते ही किसान अपने ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे और आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तुरंत मौके पर पहुंची। इस हादसे में पांच किसान परिवार प्रभावित हुए हैं। बलजिंदर सिंह की 20 एकड़, बलविंदर सिंह की 20 एकड़, पूर्व सरपंच पाल संधू की 15 एकड़, बख्शीश सिंह की 4 एकड़ और बलकरण सिंह की एक एकड़ फसल जल गई।
सबसे ज्यादा नुकसान बलजिंदर सिंह को हुआ है। पांच बेटियों के पिता बलजिंदर ने हाल ही में एक बेटी की शादी के लिए एक एकड़ जमीन बेची थी। उन पर पहले से ही 10 लाख का कर्ज है। उन्होंने 20 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर गेहूं की खेती की थी, जो पूरी तरह जल गई। घटना की सूचना पर अबोहर के एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।