फाजिल्का के अबोहर में सीआईए स्टाफ ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 282 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद की गई है।
.
सीआईए-2 के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। एसआई अमरीक सिंह की टीम ने जम्मू बस्ती की गली नंबर-4 से आरोपियों को पकड़ा है।
अबोहर और फाजिल्का में करते थे सप्लाई
पकड़े गए आरोपियों में सीडफार्म पक्का का जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी और फाजिल्का के गांव नए मुंबेके का गुरमेज सिंह उर्फ देबू शामिल हैं। दोनों अबोहर और फाजिल्का क्षेत्र में हेरोइन की सप्लाई का काम करते थे।
पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29, 64 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। पूछताछ में और भी अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।