अबोहर में एक युवक ने जहर खा लिया, जिसकी 4 दिन बाद आज बठिंडा में मौत हो गई। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया और थाना बहाववाला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
जानकारी के अनुसार, गांव शेरेवाला निवासी करीब 37 वर्षीय मेहर चंद गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी करता था। उसके परिजनों ने बताया कि 20 दिसंबर को मेहर चंद ने शराब के नशे में जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। घटना का पता चलते ही परिजनों ने उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से उसे बठिंडा रैफर कर दिया।
आज सुबह बठिंडा में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना बहाववाला पुलिस के एएसआई भूपेन्द्र सिंह ने जरूरी कार्रवाई करते हुए शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक का एक चार वर्षीय बेटा भी है।