शन्नू ख़ान | रामपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आकाश सक्सेना ने लगाए गंभीर आरोप।
हरदोई जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के स्वागत में पहुंचे काफिले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रामपुर के भाजपा शहर विधायक आकाश सक्सेना ने इस काफिले पर सवाल उठाए हैं।
अब्दुल्ला आजम दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 17 महीने से हरदोई जेल में बंद थे। एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार को उनकी रिहाई हुई। जेल से रिहाई के बाद गाड़ियों का लंबा काफिला उनके साथ रामपुर की ओर रवाना हुआ।
काफिले में शामिल गाड़ियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए
विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि अब्दुल्ला को सिर्फ जमानत मिली है। वह बरी नहीं हुए हैं। उन्होंने काफिले में शामिल गाड़ियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए। आकाश सक्सेना ने कहा कि काफिले में कितनी गाड़ियां अपराधियों और माफियाओं की हैं, इसकी जांच कराई जाएगी।
विधायक ने आजम खान का हवाला देते हुए कहा कि वह पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि उनके दाऊद इब्राहिम जैसे माफियाओं से संबंध हैं। आकाश सक्सेना ने यह भी कहा कि वह इस मामले में अपनी पैरवी मजबूती से जारी रखेंगे।