Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeस्पोर्ट्सअब इस टीम इंडिया का भी पाकिस्तान जाना हुआ कैंसिल, पाक बोर्ड...

अब इस टीम इंडिया का भी पाकिस्तान जाना हुआ कैंसिल, पाक बोर्ड ने कहा- हमें फर्क नहीं पड़ता – India TV Hindi


Image Source : INDIAN BLIND CRICKET
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम

चैंपियसं ट्रॉफी 2025 का अगले साल पाकिस्तान में आयोजन होना है जिसमें शिरकत करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने पाक सरजमीं पर पैर रखने से इनकार कर दिया है। भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद बीसीसीआई की ओर से ये बड़ा फैसला लिया गया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर तलवार लटकी हुई है। इस बीच पाकिस्तान के लिए एक और झटका देने वाली खबर सामने आई रही है। दरअसल, टीम इंडिया के बाद भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। इस टीम को पाकिस्तान में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना था लेकिन भारत सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के कारण टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी। राष्ट्रीय महासंघ ने 19 नवंबर को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक होने वाली इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए भारतीय टीम को बुधवार को वाघा सीमा पार करनी थी। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी।

पाकिस्तान जाने की नहीं मिली परमिशन

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन (आईबीसीए) के महासचिव शैलेंद्र यादव ने पीटीआई से कहा कि उन्हें अनौपचारिक रूप से बताया गया है कि ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनकी टीम को कल वाघा सीमा पर जाना था। लेकिन अभी तक मंत्रालय के अधिकारियों से कोई मंजूरी नहीं मिली है। इसलिए वह थोड़े निराश हैं।

यादव ने कहा कि अगर उन्हें समय पर जानकारी दी जाती तो वे चयन ट्रायल के जरिए टीम चुनने की प्रक्रिया से बच जाते। यादव ने कहा कि वे कह रहे हैं कि जब मुख्यधारा की क्रिकेट टीम सुरक्षित नहीं है तो आप वहां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। बेशक वह फैसले को स्वीकार करेंगे लेकिन अंतिम क्षण तक फैसले को क्यों रोके रखा गया। उन्हें एक महीने या 25 दिन पहले क्यों नहीं बताया गया। एक प्रक्रिया है। पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने पिछले सप्ताह ही साफ कर दिया था कि भारत वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजे या नहीं लेकिन यह प्रतियोगिता तय समय पर ही होगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

(Inputs- PTI)

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular