Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरअब घर-घर जाकर वॉटर टेस्टिंग करेंगी महिलाएं: अमृत 2.0 योजना; नगर निगम...

अब घर-घर जाकर वॉटर टेस्टिंग करेंगी महिलाएं: अमृत 2.0 योजना; नगर निगम ने स्व सहायता समूह की महिलाओं को दिया प्रशिक्षण – Morena News



मुरैना शहर में अब घर-घर जाकर महिलाएं पानी की टेस्टिंग करेंगी। इसके लिए बुधवार को नगर निगम ने टाउन हॉल में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया।

.

बता दें कि, भारत सरकार ने अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत पानी की पाइपलाइन डाली है। इसके अंतर्गत घरों तक मिलने वाले नल कनेक्शन में आने वाले पानी की टेस्टिंग की जाएगी। यह टेस्टिंग स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जाएगी। टेस्टिंग के बाद यह महिलाएं वॉटर क्वालिटी टेस्ट रिपोर्ट नगर निगम में प्रस्तुत करेंगी। इसके साथ ही वार्ड में प्राप्त पेयजल की गुणवत्ता के संबंध में रिपोर्ट देगी।

प्रत्येक वार्ड मेंकरनी होगी 15 टेस्टिंग

नगर निगम के परियोजना प्रबंधक रहीम चौहान ने बताया कि अमृत 2.0 के अंतर्गत शहर की स्व सहायता समूह की महिलाएं प्रत्येक वार्ड में 15 वॉटर टेस्टिंग करेगी। वह वार्ड में मिलने वाले पानी की गुणवत्ता संबंधी रिपोर्ट भी बनाकर प्रस्तुत करेगी, जिससे समूह की महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा। रहीम चौहान ने बताया कि निगम द्वारा यह कार्य 6 स्व सहायता समूह को दिया गया है।

टूल किट के बारे में दी जानकारी

प्रशिक्षण में वॉटर क्वालिटी टेस्टिंग की प्रक्रिया और टूल किट के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जय भोले स्व सहायता समूह, संत निरंकारी समूह, बिस्मिल्लाह की बरकत समूह, माता रानी समूह, सीता समूह भोलेनाथ समूह की महिला सदस्य जानकी प्रजापति मिथिलेश, रेखा जोहरी, रचना सोलंकी, सुनरेखा सोलंकी, गुड्डी सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं और नगर निगम के मनीषा प्रजापति, बलवीर कुशवाह, विवेक पाराशर, आनंद परमार मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular