Saturday, April 26, 2025
Saturday, April 26, 2025
Homeझारखंडअब घर बैठे कर सकेंगे केस फाइलिंग और जान सकेंगे मुकदमों की...

अब घर बैठे कर सकेंगे केस फाइलिंग और जान सकेंगे मुकदमों की स्थितिधनबाद में अधिवक्ताओं को दी गई ई-फाइलिंग की ट्रेनिंग

धनबाद, 26 अप्रैल 2025 — अब आम लोग और अधिवक्ता घर बैठे मुकदमे की फाइलिंग कर सकेंगे और अपने केस की स्थिति ऑनलाइन जान सकेंगे। यह सुविधा ई-कोर्ट्स प्रोजेक्ट के तहत देशभर में लागू की जा रही है, जिसका उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज़ और डिजिटल बनाना है।

शनिवार को धनबाद सिविल कोर्ट में आयोजित ई-कोर्ट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम में अधिवक्ताओं और उनके लिपिकों को ई-फाइलिंग, ऑनलाइन केस ट्रैकिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डिजिटल दस्तावेज़ प्रबंधन से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी गई।

धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “ई-कोर्ट्स प्रोजेक्ट, न्यायिक क्षेत्र में डिजिटल क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आम जनता को न्याय तक आसान पहुंच मिलेगी।”

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार तिवारी, पारस कुमार सिन्हा, के. के. शुक्ला, दुर्गेश चंद्र अवस्थी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अवर न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनो और रजिस्ट्रार आई. जेड. खान उपस्थित थे।

ई-कोर्ट्स पहल न्याय व्यवस्था को पेपरलेस और पर्यावरण अनुकूल बनाने के साथ-साथ मुकदमों के निपटारे में तेजी लाने का भी मार्ग प्रशस्त कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular