Tuesday, January 21, 2025
Tuesday, January 21, 2025
Homeदेशअब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट: ग्वालियर में 32 दिन...

अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट: ग्वालियर में 32 दिन घर में कैद रहा बीएसएफ इंस्पेक्टर; साइबर ठगों ने वसूले 71.25 लाख रुपए – Gwalior News


मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। बीएसएफ का एक इंस्पेक्टर 32 दिन अपने ही घर में कैद रहा। इस दौरान खुद को मुंबई साइबर और क्राइम ब्रांच के अफसर बताने वाले बदमाशों ने उससे 71.25 लाख रुपए वसूले।

.

पीड़ित का नाम अबसार अहमद है, वह बीएसएफ टेकनपुर में इंस्पेक्टर पद पर पदस्थ है। उसने फर्जी क्राइम ब्रांच अफसरों को पैसे देने के लिए अपनी जमीन तक का सौदा कर दिया।

बीएसएफ जवान 2 दिसंबर 2024 की सुबह 11.29 बजे से 2 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजे तक डिजिटल अरेस्ट रहा। उसने आखिरी ट्रांजैक्शन 31 दिसंबर को RTGS से किया था। 2 जनवरी गुरुवार को जब उसकी बेटे से बात हुई तो उसने बताया कि वह स्कैम का शिकार हो गए हैं।

इसके बाद तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की गई। सोमवार को पीड़ित इंस्पेक्टर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह से मिला और आपबीती सुनाई। पुलिस ने सोमवार रात को मामला दर्ज कर ठगी के इस बड़े मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित बीएसएफ इंस्पेक्टर ने सायबर क्राइम ग्वालियर में शिकायत की।

2 दिसंबर को आया था वाट्सऐप कॉल पीड़ित अबसार अहमद फतेहपुर मंडाव मऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि 2 दिसंबर को सुबह उनके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया था।कॉलर ने खुद को मुंबई साइबर और क्राइम ब्रांच का अफसर बताया। उसने कहा कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी वारंट है। आपके इस नंबर पर कई केस चल रहे हैं। कई जगह आपके मोबाइल का गलत उपयोग हुआ है।

इतना ही नहीं मुंबई क्राइम ब्रांच अफसर बनकर बोल रहे ठग ने यह भी कहा कि आपके साथ ही पूरे परिवार को अरेस्ट करने के कोर्ट के आदेश हैं। इसके बाद बताया कि आदेश है कि तत्काल आपको अरेस्ट किया जाए।

वीडियो कॉल कर डिजिटल अरेस्ट किया

जब BSF इंस्पेक्टर अहमद ने बताया कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। इसके बाद कहा गया कि आपका फोन टेप हो रहा है, अगर किसी को इस बारे में बताया तो आपके बच्चों ओर परिवार के लोगों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

BSF इंस्पेक्टर यहां अकेले रहते हैं, इसलिए वह डर गए और फोन करने वालों की बात मानते चले गए। इसके बाद सबसे पहले 15 लाख रुपए की मांग की गई। साथ ही बताया गया कि आपके एक-एक पैसे की जांच होगी। यदि आप गलत नहीं हाे तो केस क्लोज होते ही पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।

34 ट्रांजैक्शन में दिए 71.25 लाख रुपए 32 दिन के दौरान करीब 34 ट्रांजैक्शन में 71.25 लाख रुपए BSF इंस्पेक्टर ने वीडियो कॉल करने वाले ठगों को ट्रांसफर कर दिए। इंस्पेक्टर ने यह रकम दिल्ली में स्थित फ्लैट और अपनी जमीन बेचने का सौदा कर एडवांस लिए थे। साथ ही कुछ दोस्तों के साथ-साथ बैंक में सेविंग की गई रकम भी उन्हें दे दी। जवान इतना डर गए थे कि लगातार एक महीने से ठगों के संपर्क में आने के बाद उनके कहे मुताबिक पैसे देते चले गए।

एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने ये बताया

QuoteImage

बीएसएफ के एक अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। पूरे दिसंबर माह ठग उनसे रुपए ठगते रहे हैं। अब उन्होंने शिकायत की है, जिस पर क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब जांच की जा रही है कि पैसा किन खातों में और कब-कब भेजा गया है।

QuoteImage

ग्राफिक्स में समझिए क्या है डिजिटल अरेस्ट, ये कैसे किया जाता है

यह खबर भी पढ़ें

77 साल की महिला महीनेभर डिजिटल अरेस्ट, ₹4 करोड़ ठगे साइबर ठगी के दो केसों में दो बुजुर्गों से करीब 15 करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। दोनों मामले मुंबई के हैं। जालसाजों ने 77 साल की महिला को एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट रखा। ठग ने खुद को लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर बताकर 3.8 करोड़ रुपए ट्रांसफर करवाए थे। वहीं 75 साल के रिटायर्ड शिप कैप्टन को शेयर मार्केट से हाई रिटर्न दिलाने का झांसा देकर फंसाया। इसके बाद अगस्त से नवंबर के बीच 11.16 करोड़ रुपए ठग लिए। पढ़ें पूरी खबर

आर्मी के नाम पर डराया, लेडी टीचर ने किया सुसाइड

मऊगंज में एक लेडी टीचर ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन फ्रॉड से परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी। बदमाश लगातार फोन कर उसे धमका रहे थे। कह रहे थे कि उसने चोरी का सामान मंगाया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने और गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे। पढ़ें पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular