शाजापुर दो-तीन दिनों से जिले को तरबतर कर रहा मानसून अब विदाई की ओर है। अब मानसूनी बारिश की कोई संभावना नहीं है। 10 अक्टूबर को जरूर बारिश होगी जो मावठे की बारिश होगी। जिसकी संभावना भी काफी कम है। वहीं मानसून के साथ अब गर्मी व उमस भी मौसम से पूरी तरह न
.
गौरतलब है पिछले दिनों पूरे जिले में मानसूनी बारिश हुई थी। जिससे कहीं राहत तो कहीं आफत के हालात बने थे। रविवार को भी बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई थी। इसके बाद से मौसम साफ हो चला है।
मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि मानसूनी बारिश की अब संभावना नहीं है। अगले माह 10 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना जरूर है, लेकिन वह मानसून की नहीं मावठे की बारिश होगी। जिसे लेकर अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। वहीं अब मौसम साफ रहेगा। वहीं अब मौसम में परिवर्तन होगा जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। जिसके चलते दिन में जहां गर्मी का एहसास होगा तो सुबह और शाम लोगों को ठंडक का एहसास होगा।
फिर गर्मी से छूटे पसीने
रविवार को बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई थी ओर लोगों को पंखे से ही राहत मिल गई थी। लेकिन मंगलवार को जैसे ही मौसम साफ हुआ और धूप खिली तो गर्मी का एहसास होने लगा। मौसम विशेषज्ञ धनोतिया के अनुसार इस सप्ताह जरूर गर्मी का एहसास होगा, लेकिन अगले सप्ताह से मौसम बदल जाएगा व सुबह-शाम ठंडक का एहसास होगा और तापमान भी कम होगा।