Last Updated:
Visa Approval Tips : वीजा का अप्रूवल ना मिल पाने की वजह से उनके विदेश जाने का सपना साकार नहीं होता है. ऐसे जातक मायूस होकर घर बैठ जाते हैं और किस्मत को कोसते हैं.
वीजा अप्रूवल में अड़चनें आने पर करें ये ज्योतिष उपाय
हाइलाइट्स
- पक्षियों को अन्न-पानी देने से वीजा अप्रूवल में मदद मिलती है.
- सूर्य को अर्घ्य देने से विदेश यात्रा के लिए वीजा मिल सकता है.
- सुंदरकांड का पाठ करने से वीजा अप्रूवल शीघ्र मिल सकता है.
Visa Approval Tips : पूरे देश में अनेकों लोग दूसरे देश में जाकर पढ़ाई या नौकरी करने की इच्छा रखते है. बहुत प्रयासों के बावजूद भी ये लोग विदेश नहीं जा पाते हैं. हर बार उनके वीजा लगने में कोई ना कोई अड़चन आ जाती है. कभी नौकरी के लिए तो कभी पढ़ाई के लिए लोग विदेश जाना चाहते हैं और वीजा अप्रूवल नहीं मिल पाना उनकी सबसे बड़ी समस्या होती है. वीजा का अप्रूवल ना मिल पाने की वजह से उनके विदेश जाने का सपना साकार नहीं होता है. ऐसे जातक मायूस होकर घर बैठ जाते हैं और किस्मत को कोसते हैं. आज हम आपको वीजा लगने के कुछ आसान ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपको बहुत जल्दी वीजा अप्रूवल मिल जाएगा आइये विस्तार से जानते हैं.
Money Attraction Tips : अपनी राशि के अनुसार पर्स में रखें एक चीज, अचानक से बरसने लगेगा पैसा! बन जाएंगे करोड़पति
- अनेको कोशिशें के बाद भी यदि आपका विदेश जाने के लिए वीजा अप्रूव नहीं हो पा रहा है बार-बार रिजेक्ट होता है तो आप नियमित रूप से घर के बाहर पक्षियों के लिए एक साफ मिट्टी के बर्तन में पानी रखें और दूसरे मिट्टी के बर्तन में उनके लिए जौ या कोई अन्न रखें. इस उपाय को करने से बहुत जल्द आपको वीजा अप्रूवल मिल जाएगा और आपका विदेश जाने का सपना साकार होगा.
- यदि आप नौकरी के उद्देश्य से विदेश जाना चाहते हैं और आपको वीजा अप्रूवल नहीं मिल पा रहा है तो नियमित रूप से प्रातः काल स्नान के पश्चात् ताम्रपत्र में जल और कुमकुम को मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने से आपको बहुत जल्द विदेश यात्रा के लिए वीजा मिल जाएगा.
- वीजा अप्रूवल के लिए एक और विशेष उपाय है जिसे आप आसानी से कर सकते हैं. घर में प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें. मंगलवार और शनिवार को संकल्प के साथ 108 बार इस पाठ को करें यदि यह संभव न हो तो कम से कम 21 बार सुंदरकांड का पाठ करें. इससे आपको अति शीघ्र आपको वीजा का अप्रूवल मिल जाएगा.
- यदि बिना किसी कारण के बार-बार आपका वीजा रिजेक्ट हो जाता है तो यह किसी ग्रह के कारण भी हो सकता है. इसलिए आप अपनी कुंडली में देवगुरु बृहस्पति और शुक्र की स्थिति की जांच करें और उनकी शांति के उपाय करें. इससे आपको वीजा का अप्रूवल मिल जाएगा और आपका विदेश जाने का सपना साकार होगा.