Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeबिजनेसअब नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में भी मिलेगा कैशलेस ट्रीटमेंट: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग...

अब नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में भी मिलेगा कैशलेस ट्रीटमेंट: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को होगी, पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver All Time High, Petrol Diesel Price Today

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी से हेल्थ इंश्योरेंस जुड़ी रही। हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े नियमों में हाल ही में किए गए अपडेट ने कैशलेस ट्रीटमेंट की पहुंच बढ़ा दी है। अब पॉलिसीधारकों को नेटवर्क से बाहर के अस्पतालों में भी, एडवांस पेमेंट जमा किए बगैर इलाज की अनुमति है। वहीं देश के तीन बड़े बैंक- ICICI, HDFC और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मार्केट वैल्यूएशन बीते हफ्ते के कारोबार के बाद 69,879 करोड़ रुपए बढ़ी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • वारी एनर्जीज लिमिटेड का IPO आज ओपन होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. नॉन-नेटवर्क हॉस्पिटल में भी मिलेगा कैशलेस ट्रीटमेंट: नियमों में बदलाव से अब एडवांस पेमेंट जमा किए बगैर इलाज मिलेगा, यहां समझें ये कैसे होगा

हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े नियमों में हाल ही में किए गए अपडेट ने कैशलेस ट्रीटमेंट की पहुंच बढ़ा दी है। अब पॉलिसीधारकों को नेटवर्क से बाहर के अस्पतालों में भी, एडवांस पेमेंट जमा किए बगैर इलाज की अनुमति है। आइए समझते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस धारक किसी भी अस्पताल में कैशलेस ट्रीटमेंट कैसे ले सकते हैं…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ICICI, HDFC और SBI का मार्केट कैप ₹69,879 करोड़ बढ़ा: पिछले हफ्ते के कारोबार में टॉप-10 में 6 कंपनियों की वैल्यू 76,621 करोड़ कम हुई

देश के तीन बड़े बैंक- ICICI, HDFC और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मार्केट वैल्यूएशन बीते हफ्ते के कारोबार के बाद 69,879 करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान शेयर बाजार में लिस्टेड देश की टॉप-10 कंपनियों में से 4 का मार्केट कैप 81,151 करोड़ रुपए बढ़ा है।

इनमें ICICI बैंक टॉप गेनर रहा। प्राइवेट सेक्टर लेंडर का मार्केट कैप इस दौरान 28,495 करोड़ रुपए बढ़कर 8.90 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले कंपनी की वैल्यूएशन 8.61 लाख करोड़ रुपए थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को होगी: शाम 6 से 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल सेशन होगा, BSE-NSE ने किया ऐलान

भारतीय शेयर मार्केट में दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। वैसे तो स्टॉक एक्सचेंज में इस दिन छुट्टी होती है। लेकिन छुट्टी के दिन भी इसे विशेष तौर पर शाम के समय एक घंटे के लिए खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर शुक्रवार 1 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा।

BSE-NSE ने 20 अक्टूबर (रविवार) को अलग-अलग सर्कुलर में यह घोषणा की है। प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार, यह सेशन एक नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है, जो दिवाली से शुरू होता है। ऐसा माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ या शुभ घंटे के दौरान ट्रेडिंग करने से निवेशकों के लिए समृद्धि आती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. NSE ने F&O ट्रेडिंग में लॉट साइज 3 गुना बढ़ाया: इसमें 93% लोग नुकसान उठा रहे; बी-टेक स्टूडेंट ने ₹46 लाख गंवाए​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

बात जून 2024 की है। असम बेस्ड CA हैं रोशन अग्रवाल। उनके पास बी-टेक थर्ड ईयर का एक स्टूडेंट इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने आया। उसे 2023-2024 में फ्यूचर एंड ऑप्शन्स (F&O) ट्रेडिंग में 26 लाख रुपए का लॉस हुआ था, लेकिन इनकम का कोई सोर्स नहीं था। एक साल पहले भी उस स्टूडेंट को 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ था।

माता-पिता को भी इस नुकसान के बारे में नहीं पता। माता-पिता अलग हो चुके हैं। मां एक होटल बिजनेस चलाती हैं। फ्यूचर एंड ऑप्शन्स ट्रेडिंग के लिए उसने माइक्रोफाइनेंस करने वाले मोबाइल ऐप्स से पर्सनल लोन लिया, दोस्तों से पैसे उधार लिए, और माता-पिता को बिना बताए उनके अकाउंट से भी पैसे निकाल लिए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. भारत का ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट 14% बढ़ा: अप्रैल से सितंबर के बीच भारतीय कंपनियों ने 25.28 लाख गाड़ियां विदेशी मार्केट में बेची​​​​​​​

दुनियाभर में भारतीय गाड़ियों की मांग एक बार फिर बढ़ रही है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत का ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट पिछले साल के मुकाबले 14% बढ़ा है।

अप्रैल से सितंबर के दौरान भारतीय कंपनियों ने 25,28,248 गाड़ियां विदेशी मार्केट में बेची हैं। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 22,11,457 था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट का अनुमान: कंपनियों के तिमाही नतीजों से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट देखने को मिल सकती है। कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. खराब फसल को ट्रैक करेगा रोबोट: रोबो डॉग ‘रॉकी’ आग लगने पर अलर्ट मैसेज भेजेगा, इंडिया मोबाइल कांग्रेस के टॉप 10 इनोवेशन

इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन में बच्चों की सेफ्टी के लिए ट्रैकिंग डिवाइस से लेकर खराब फसल को ट्रैक करने में सक्षम रोबोट जैसे कई टेक इनोवेशन पेश किए गए।

दिल्ली में हुए इस टेक इवेंट में दुनियाभर के 120 से ज्यादा देश शामिल हुए। 400 से ज्यादा एग्जिबिटर और लगभग 900 स्टार्टअप ने इसमें भाग लिया और अपने इनोवेशन दिखाए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें…

कंपनी के लिस्ट होने से पहले भी निवेश संभव: प्री-आईपीओ में मिलता है आईपीओ से कम दाम पर शेयर खरीदने का मौका, पर रिस्क भी​​​​​​​

भारत के प्राइमरी शेयर मार्केट में कुछ महीनों से तेजी देखी जा रही है। इस साल अब तक 121 आईपीओ आ चुके हैं। बीएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि लिस्टिंग पर 107 आईपीओ ने निवेशकों को रिटर्न दिया है। हालांकि, आईपीओ की आवंटन प्रक्रिया जटिल होती है।

डिमांड ज्यादा होने पर रिटेल निवेशकों को शेयर मिलना मुश्किल हो जाता है। बहुत सारे रिटेल निवेशक जानना चाहते हैं कि क्या वे किसी कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने से पहले उसके शेयर खरीद सकते हैं? जवाब है कि प्री-आईपीओ के जरिए ऐसा किया जा सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular