पीएम आवास योजना में मकान दिलाने के बहाने दो सालों से ठगा कर रहा था विरमसिंह राठौड़।
फर्जी कोर्ट, फर्जी हॉस्पिटल, फर्जी अधिकारी के बाद गुजरात में फर्जी सचिवालय अधिकारी पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि सचिवालय अधिकारी बनकर ठग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर आवंटित करने का लालच देकर 250 लोगों से करीब 3 क
.
ठगी का शिकार ज्यादार महिलाएं महाठग किरण पटेल के खिलाफ मिली कई शिकायतों के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। ठग ने घर के रजिस्ट्रेशन के लिए 30 से 50 हजार और दस्तावेज शुल्क के लिए 1.40 लाख से 1.60 लाख रुपए लिए थे। उसकी ठगी का शिकार ज्यादार महिलाएं हुई हैं। इस मामले की शिकायत पीड़ितों ने जोन-1 डीसीपी बलराम मीणा से की थी।
गुजरात सचिवालय की फोटो।
जीपीएसएस की तैयारी कर रहा है आरोपी साइंस सिटी रोड और थलतेज में बने पीएम आवास योजना में मकान दिलाने के बहाने ठग विरमसिंह राठौड़ ने कई लोगों से रुपए ऐंठे। पुलिस की टीम ने वीरमसिंह उर्फ वीरेंद्रसिंह राठौड़ (शानवी अपार्टमेंट, बोपल) को गिरफ्तार कर लिया। वीरमसिंह से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसने बीए तक पढ़ाई की है और फिलहाल जीपीएसएस की तैयारी कर रहा था।
दो साल से कर रहा थी ठगी आरोपी ने 2022 में उसने खुद को सचिवालय का अधिकारी बताकर एक-दो लोगों से पैसे ले लिए थे। इन्हें आसानी से ठगने के बाद उसने ठगी का धंधा शुरू कर दिया था। 2022 से आज तक 250 लोगों से 3 करोड़ रुपये ऐंठे गए है।
जोन-1 डीसीपी ने बताया कि वीरमसिंह के खिलाफ वस्त्रपुर, सोला और नारणपुरा पुलिस में 3 मामले दर्ज हैं। और भी अपराध सामने आएंगे। वीरमसिंह यूट्यूब और मनपा की वेबसाइट से आवास योजना के मकानों का आवंटन देखता था।