Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
Homeराज्य-शहरअब भोपाल से वापस लौटने का किराया हुआ मंहगा: दीवाली के...

अब भोपाल से वापस लौटने का किराया हुआ मंहगा: दीवाली के बाद मुंबई और लखनऊ लौटने के लिए चुकाने पड़ रहे 3-4 हजार तक – Bhopal News


फेस्टिवल सीजन चल रहा है, जहां ट्रेनों में भारी भीड़ दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ भोपाल से अन्य राज्यों के बड़े शहरों में जाने के लिए अब किराया मंहगा हो गया है, यह किराया दीवाली से पहले अन्य राज्यों से भोपाल आने के लिए बड़ गया था। ऐसे में यात्री लंबी दूर

.

सीट एवेबेलिटी के लिए बढ़ाया किराया

ट्रेवल कंपनी के ऑनर्स सत्यम की माने तो कई राज्य जहां पर भोपाल के लोग काम करते हैं, जैसे गुजरात,महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश आदि से भोपाल का किराया दीवाली पर घर लौटते समय बढ़ता है और फिर दीवाली के सप्ताह भर तक भोपाल से इन राज्यों में लोटने वाले लोगों के लिए मंहगा हो जाता है। आम तौर पर यह बस यहां से फुल जाती हैं, वापसी में तुलना की जाए तो इसमें कम यात्री होते हैं। वहीं मध्य प्रदेश के अंदर की बात जाए तो भोपाल से बालाघाट या अन्य जिलों में जाने के लिए स्थिति समान है।

भोपाल आरटीओ डॉ. जितेंद्र शर्मा ने कहा

QuoteImage

विभाग द्वारा कहीं भी आने जाने के लिए बस का कैटेगिरी के अनुसार किराया तय किया गया है इसलिए नियमानुसार किराया ही लेना चाहिए। मामले में शिकायत आने पर तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular