Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeस्पोर्ट्सअब वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा नियम, ठोक दिया गया भारी जुर्माना

अब वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा नियम, ठोक दिया गया भारी जुर्माना


Image Source : PTI
varun chakraborty

आईपीएल में इस बार जो भी खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन कर रहा है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस दफा बीसीसीआई सख्त रुख अपनाए हुए है। अब इसकी जद में वरुण चक्रवर्ती आ गए हैं। जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया, जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है। उन पर ये कार्रवाई बुधवार को हुए मुकाबले के बाद हुई है। 

वरुण ने तोड़ा आईपीएल का नियम

आईपीएल में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला हुआ था। इसी मैच के दौरान वरुण चक्रवर्ती ने गलती कर दी। उन पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बना है। हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने किया क्या है। बताया गया है कि उन्होंने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेव वन का अपराध किया है। अनुच्छेद 205 में किसी भी खिलाड़ी की ओर से बल्लेबाज के आउट होने के बाद उस पर किसी भी तरह का इशारा या फिर गलत भाषा का प्रयोग करने पर ये दंड दिया जाता है। माना जा रहा है कि इस मामले में वरुण चक्रवर्ती भी फंसे हैं। 

डेवाल्ड ब्रेविस की ओर किया था इशारा

केकेआर बनाम सीएसके मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ​ब्रेविस शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। एक वक्त चेन्नई की टीम मुकाबले में काफी पीछे थी, लेकिन उन्होंने वैभव के ओवर में चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी। इस ओवर में सीएसके मैच में वापस आ गई। हालांकि टीम को जीत दिलान से पहले ही डेवाल्ड ब्रेविस आउट हो गए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। वरुण चक्रवर्ती ने डेवाल्ड को आउट करने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया था, जो गलत था। 

केकेआर की टीम इस वक्त संकट में

आउट होने से पहले डेवाल्ड ​ब्रेविस ने 25 बॉल पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जब डेवाल्ड ब्रेविस को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया, उस वक्त मुकाबला बराबरी का चल रहा था। वरुण ने अपने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि इसके बाद भी केकेआर की टीम मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। केकेआर अभी अंक तालिका में नंबर छह पर है और उसके टॉप 4 में जाने की संभावना काफी कम नजर आ रही है। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular