Tuesday, January 21, 2025
Tuesday, January 21, 2025
Homeराज्य-शहरअभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2024: सिग्नेचर ट्यूटन के साथ हुआ आगाज, रंग बिरंगे...

अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2024: सिग्नेचर ट्यूटन के साथ हुआ आगाज, रंग बिरंगे परिधानों में पहुंचे लोग – Bhopal News


मध्यप्रदेश के सबसे बड़े दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2024 का आगाज हो गया है। ​​​​भोपाल के भेल दशहरा ग्राउंड पर 5 दिन (4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक) होने वाले इस आयोजन की शुरुआत शुक्रवार शाम से हुई। मां दुर्गा की ओजपूर्ण आरती के साथ ‘अभिव्यक्ति गर

.

अलग-अलग तरह के आउटफिट्स पहले दिन लोग अलग-अलग तरह के आउटफिट्स में दिखे। कोई गुजराती, तो कोई काठियावाड़ी आउटफिट्स में नजर आया। इस बार भी पार्टिसिपेंट्स में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने का क्रेज दिखा। कंटेस्टेंट्स ने सिर्फ काठियावाड़ी और ट्रेडिशनल आउट फिट्स ही नहीं, देश के हर कोने की वेशभूषा, आभूषण, संस्कृति के साथ रंग यहां बिखेरे। इसके अलावा यहां 2 लाख वॉट के साउंड सिस्टम लगाया गया है इसकी ख़ासियत यह रही कि ग्राउंड के किसी भी कोने में खड़े होने पर साउंड कम या ज्यादा महसूस नहीं हुआ। पूरे ग्राउंड में एक जैसा साउंड गूंजेगा। इस बार गणेश थीम पर पूरे ग्राउंड और मंच को डिजाइन किया गया है।

आपके काम की जानकारी…

  • अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव में एंट्री सिर्फ इन्विटेशन कार्ड और पास से मिलेगी।
  • दो सर्किल में से पहला सर्किल स्टेज के सामने होगा। यहां वर्कशॉप के प्रतिभागी गरबा खेलेंगे।
  • दूसरा जनरल सर्किल रहेगा। यहां कोई भी सपरिवार गरबा खेल सकता है।
  • हिंदी, गुजराती, पंजाबी के अलावा वायरल और ट्रेंडिंग गानों पर गरबा होगा।
  • सुरक्षा की दृष्टि से अपना आधारकार्ड और पेन कार्ड साथ रखें।
  • प्रतिभागी और दर्शक किसी भी प्रकार का धूम्रपान नहीं कर सकते हैं।
  • जिन प्रतिभागियों ने गरबा की ट्रेनिंग ली है, उन्हें आईडी कार्ड दिया जाएगा।

आयोजन स्थल पर ऐसी है व्यवस्था…

यहां मिलेंगे पास

  • एमपी नगर जोन-1 स्थित मिलन स्वीट्स, 10 नंबर मार्केट स्थित समीर मोबाइल, इंद्रपुरी स्थित शर्मा एंड विष्णु फूड स्टॉल
  • बावड़िया कलां, होशंगाबाद रोड, लालघाटी, बैरागढ़, पटेल नगर, प्लेटिनम प्लाजा और 7 नंबर स्थित शर्मा विष्णु फूड स्टॉल कपल का एक दिन का पास (ऑनलाइन) 450 रुपए और काउंटर पास 490 रुपए है। नीचे स्कैन कर भी आप पास बुक कर सके हैं… पढ़ें पूरी खबर

गरबा के लिए ट्रैफिक प्लान

  • महात्मा गांधी चौराहे से करियर कॉलेज की ओर आने वाला यातायात गेट नंबर-6 से गुलाब उद्यान तिराहा कस्तूरबा अस्पताल से होकर आईएसबीटी चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे ।
  • चेतक ब्रिज गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहे की ओर जाने वाले सांची डेयरी कट पाइंट से कस्तूरबा अस्पताल के आगे से गुलाब उद्यान रोड होकर गेट नंबर 6, बरखेड़ा मार्केट महात्मा गांधी चौराहे की ओर जा सकेंगे।
  • आईटीआई तिराहे से करियर कॉलेज तिराहा होकर चेतक ब्रिज, आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात सिक्यूरिटी लाइन चौराहे से सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे।
  • सभी प्रकार की बसें, व्यवसायिक वाहन पटेल नगर से 11 मील होकर बागसेवनिया से आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेगीं। पढ़ें पूरी खबर

5 दिवसीय महोत्सव की खबर सीधे आप दैनिक भास्कर ऐप पर भी पढ़ सकते हैं, इसके लिए नीचे क्यूआर कोड स्कैन करें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular