Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeस्पोर्ट्सअभिषेक शर्मा ने की युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी - India...

अभिषेक शर्मा ने की युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी – India TV Hindi


Image Source : GETTY
अभिषेक शर्मा: 20 गेंदों में फिफ्टी लगाते ही की युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी।

भारतीय टीम के 24 साल के बाएं हाथ के युवा ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम को इस मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल करने के लिए 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने अभिषेक शर्मा की 34 गेंदों में 79 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर सिर्फ 12.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। अभिषेक ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों में पूरा किया था जिसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

घर पर संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शुरू से ही आक्रामक अंदाज बल्ले से देखने को मिला जिसमें उन्होंने किसी भी इंग्लिश गेंदबाज के खिलाफ कोई रहम नहीं दिखाया। अभी 79 रनों की पारी के दौरान अभिषेक ने 5 चौके लगाए तो वहीं 8 छक्के भी देखने को मिले। अभिषेक ने अपनी पारी में 232.35 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। वहीं अब वह घर पर भारत के लिए सबसे कम गेंदों में अर्धशतक पूरा करने वाले संयुक्त रूप से युवराज सिंह के साथ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। अभिषेक ने अपनी इस पारी के दौरान 50 रनों का आंकड़ा सिर्फ 20 गेंदों में ही हासिल कर लिया था।

भारत के लिए घर पर सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • सूर्यकुमार यादव – 18 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका (गुवाहटी, साल 2022)
  • गौतम गंभीर – 19 गेंद बनाम श्रीलंका (नागपुर, साल 2009)
  • अभिषेक शर्मा – 20 गेंद बनाम इंग्लैंड (कोलकाता, साल 2025)
  • युवराज सिंह – 20 गेंद बनाम श्रीलंका (मोहाली, साल 2009)

टीम इंडिया ने कोलकाता में दर्ज की लगातार 7वीं टी20 इंटरनेशनल जीत

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच को जहां भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया तो ये उनकी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल में लगातार 7वीं जीत भी है। फुल मेंबर्स टीम के तौर पर भारतीय टीम ने इस मामले में पाकिस्तान के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। इंग्लैंड की टीम ने साल 2010 से लेकर 21 तक कार्डिफ के मैदान पर लगातार 8 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे। वहीं पाकिस्तान की टीम ने साल 2008 से लेकर 2021 तक कराची के मैदान पर 7 मैच जीते थे।

ये भी पढ़ें

भारतीय खिलाड़ी बना सुपरमैन! हवा में उड़ते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सामने आया VIDEO

33 रन बनाते ही बड़े मुकाम पर पहुंचे जोस बटलर, T20 क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ 7 बल्लेबाज ही कर पाए ऐसा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular