अमरोहा के गजरौला में हाईवे पर एक डीसीएम में ठूस ठूसकर पशु लादे गए थे। बजरंग दल के पदाधिकारियों की नजर जब उस डीसीएम पर पड़ी तो उन्होंने डीसीएम को रुकवा लिया। साथ ही पुलिस को मौके पर बुला लिया। जहां पशुओं के साथ मानवता तार-तार किया गया था। पशुओं को ठूस
.
दरअसल, यह मामला गजरौला थाना क्षेत्र में हाईवे पर बृजघाट चौकी के पास का है। जहां बुधवार को बजरंग दल के जिला मंत्री विपिन शर्मा अपनी टीम के साथ कहीं जा रहे थे। उसी दौरान उनकी नजर एक डीसीएम पर पड़ी। डीसीएम को रुकवाया तो एक ही डीसीएम में सौ से ज्यादा पशु भरे गए थे। पशुओं की हालत खराब देख बजरंग दल के पदाधिकारियों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस बुला ली। जहां पुलिस डीसीएम को थाने ले आई। उधर इस मामले में गजरौला इंस्पेक्टर सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि पशुओं को डीसीएम में ठूस ठूसकर भरा गया था। डीसीएम को कब्जे में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।