चालानी कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम।
नगर निगम की टीम ने अमानक स्तर की पॉलिथीन के खिलाफ रविवार को कार्रवाई की। टीम ने चालानी कार्रवाई करते हुए टीम ने अमानक पॉलिथीन भी जब्त की।
.
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया, सीएसआई जोन-2 अनिल सिरसिया एवं सीएसआई जोन-20 सौरभ साहू द्वारा जोन-13 के पवनपुत्र नगर स्थित यादव किराना एवं चोइथराम मंडी गेट के पास ठेले वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में जोन-2, वार्ड 69 मालगंज चौराहा स्थित पॉलिथीन व्यापारी वीरेंद्र जैन की दुकान पर भी छापामार कार्रवाई की गई। जहां दूध की दुकानों पर उपयोग होने वाली 50 माइक्रोन से कम मोटाई की अमानक पॉलिथीन बेची जा रही थी।
निगम द्वारा 22 किलोग्राम अमानक एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर पांच-पांच हजार और एक हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया।